माता वैष्णो के दरबार पहुंची जैकलीन, भक्ति के रंग में नजर आईं एक्ट्रेस

माता वैष्णो के दरबार पहुंची जैकलीन, भक्ति के रंग में नजर आईं एक्ट्रेस

नई दिल्ली: साल 2022 में मुश्किलों से घिरी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नए साल की शुरुआत में माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचीं। बीता वर्ष उनका क़ानूनी पचड़ों के बीच ही निकला। महाठग सुकेश चंक्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की वजह से जैकलीन विवादों में रहीं। इसके साथ ही सुकेश संग उनका अफेयर काफी चर्चा में बना रहा। 
 
इस तनाव से निकलने के बाद एक्ट्रेस जम्मू में माता वैष्णो के मंदिर पहुंची और माता टेका। भक्ति के रंग में डूबी जैकलीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल सामने आई तो फैंस खुश हो गए। तस्वीरों में जैकलीन के गले में माता की चुनरी और माथे पर लाल टीका साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
 
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही है। फैंस एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि साल 2023 उनके लिए अच्छा रहे। वहीं सुकेश के कारण जैकलीन जिस कानूनी चंगुल में फंस गई उससे जल्दी ही बाहर निकल आएं। और वो फिर से खुशहाल जिंदगी जिए।
 
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले साल 'बच्चन पांडे', 'अटैक', 'राम सेतु', और 'सर्कस' फिल्मों में काम किया। हालांकि उनके ये फिल्में फ्लॉप रहीं। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद जैकलीन इस साल 'क्रैक' फिल्म में नजर आने वाली हैं।
 
 
 
 

Leave a comment