Bollywood Actor irrfan khan Died: सहज और सरल अभिनय करने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर अरविंद केजरीवाल से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Bollywood Actor irrfan khan Died: सहज और सरल अभिनय करने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर अरविंद केजरीवाल से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई: बाॅलीवुड के लोकप्रिय और संजीदा अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया. बाॅलीवुड का यह कलाकार अपने सहज अभिनय के लिए जाना जाता था. अभिनेता ने कभी चाणक्य, चंद्रकांता सीरियल में अपने अभिनय का डंका बजाया था. अपने अभूतपूर्व और शानदार अभिनय के लिए मशहूर इरफान ने जब फिल्मों का रुख किया तब किसी को भरोसा नहीं था कि साधारण चेहरे वाले इरफान शानदार अभिनय से लोगों को इस तरह दिल जीत लेंगे. इरफान की हाल ही में अ्रंग्रेजी मीडियम 2 मूवी रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज होते ही कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन लगाने से फिल्म उतनी सफल नहीं पाई थी. 
 
इरफान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया, इसके साथ ही भाजपा नेता वसुंधरा राजे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है. सिने जगत में अपने योगदान के लिए इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था. इरफान खान को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा साल 2012 में उन्हें फिल्म पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इन्हें 2004 में बेस्ट एक्टर फॉर निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा 2008 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
 

Shocked to hear of the demise of Irrfan Khan, one of the most exceptional actors of our time. May his work always be remembered and his soul rest in peace

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2020

Extremely saddened by the news. #IrrfanKhan was one of the finest actors of the Indian film industry. Undoubtedly, it’s a huge loss for us! I extend my heartfelt condolences to his family and close ones. pic.twitter.com/y2JIbb8qex

— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 29, 2020

इरफान का निधन बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ. 54 साल के इरफान अपने घर में बाथरूम में गिर गए थे. इसके बाद एक हफ्ते से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी. बीते शनिवार को ही उनकी मां सईदा बेगम का इंतकाल हो गया था, इरफान के परिवार में पत्नी सुतापा देवेंद्र सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. इरफान खान टोंक के नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनका बचपन भी टोंक में ही गुजरा. उनके माता-पिता टोंक के ही रहने वाले थे.

7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था. वे एक्टिंग में बाय चांस आ गए. वे क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वे फैमिली बिजनेस संभालें. हालांकि, इरफान को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने का मौका मिल गया और यहीं से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ. जावेद अख्तर ने बताया कि इरफान से आखिरी बार लंदन में मुलाकात हुई थी. शेर-ओ-शायरी की बातें हुईं. उन्होंने कहा था कि जल्द लौटेंगे तो फिर इत्मीनान से बात होगी. उनकी अदायगी एक करिश्मा है. बीमारी के दौरान भी काम करते रहे, ये जज्बा था उनमें. अमिताभ ने कहा यह बेहद परेशान कर देने वाली खबर है. 

 

Leave a comment