
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दिग्गज अभिनेताओं में इनका नाम शामिल हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति में व्यस्त में हैं। वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने अपनी कुछ पुरानी बातें याद की हैं। जिसमें उन्होंने अपनी हाइट का भी जिक्र किया हैं।
दरअसल सालों से कौन बनेगा करोड़पति की होस्टिंग दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन करते आ रहे हैं। इस साल केबीसी का 14 सीजन का 101 एपिसोड हो चुके है। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने अपने स्कूलों के दिन याद किए और स्कूलों की कुछ बातें शेयर की हैं। बता दें कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर काशवी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। काशवी के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने स्क्रीन पर उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाया। कार्ड देखते ही काशवी बोलीं कि उन्हें अपनी कम हाइट पसंद नहीं है।
वहीं हाइट की बात आते ही एक्टर को अपनी स्कूलों की बातें याद आ गई जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल में हाइट की वजह से स्कूल में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में बॉक्सिंग करना जरूरी था। लंबी हाइट की वजह से मुझे सीनियर्स में शामिल कर दिया गया था। मैं स्कूल में खूब मार खाता था, क्योंकि मैं लंबा था। बता दें कि केबीसी के मंच पर एक्टर अक्सर अपने लाइफ को लेकर बातें शेयर करते रहते हैं।
बता दें कि केबीसी टीवी का पॉपुलर शो हैं जो अपने अंतिम पड़ाव पर है। कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत 7 अगस्त को हुई थी और 30 दिसंबर 2022 को केबीसी का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा। फैंस के साथ-साथ बिग बी के लिये भी ये इमोशनल पल होने वाला है।
Leave a comment