
नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल जब से फिल्म की रिलीज की तारीख सामने आई है तभी से फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर #boycottelalsinghchadda ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में आमिर ने फिल्म को लेकर कुछ खुलासे किए है। कहा जा रहा है कि आमिर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जिससे बाद स्क्रिप्ट पढाई गई जब जाकर आमिर ने फिल्म करने के लिए तैयार हुए थे।
बताया जा रहा है कि आमिर खान ने जब फॉरेस्ट गंप के रीमेक के बारे में सुना था तो उन्हें ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया था। आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब अतुल कुलकर्णी ने फॉरेस्ट गंप के रीमेक की स्क्रिप्ट लिखी थी तो वो सबसे ज्यादा चिंतित थे। उन्हें यह भी लगा था कि फॉरेस्ट गंप जैसी क्लासिक फिल्म को किसी दूसरी फिल्म में अडेप्ट करने की कोशिश करना भी बहुत मुश्किल है। यही वजह थी कि उन्होंने पूरे 2 साल तक अतुल की फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनी थी। लेकिन फिल्ममेकर के लगातार रिक्वेस्ट करने पर वो फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मान गए थे।
इतना ही नहीं आमिर खान ने अतुल कुलकर्णी से कहा था कि उनकी हिम्मत कैसे हुई फॉरेस्ट गंप पर लिखी स्क्रिप्ट उन्हें पढ़वाने की और वो कैसे फॉरेस्ट गंप की रीमेक बनाने की सोच सकते हैं, ये फिर से मुगल-ए-आजम और मदर इंडिया बनाने जैसी बात है। आमिर ने बताया कि उन्हें लगा था कि ऐसी चीज की स्क्रिप्ट सुनना बिल्कुल टाइम वेस्ट करना होगा, जिसका वो हिस्सा भी नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन आखिरकार उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो वो बिल्कुल सरप्राइज हो गए थे। स्क्रिप्ट सुनने के बाद वो पूरी तरह कंविंस हो गए थे कि अतुल इंडियन ऑडियंस के लिए फॉरेस्ट गंप को अडेप्ट करने में कामयाब हुए हैं।
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान करीब 4 साल बाद बड़े पर्द पर वापसी करने वाले है। लेकिन आमिर खान के ड्रिम प्रोजेक्ट पर अब खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Leave a comment