क्या होती है ब्लोटिंग की परेशानी, ये है इस गंभीर बीमारी के संकेत

क्या होती है ब्लोटिंग की परेशानी, ये है इस गंभीर बीमारी के संकेत

नई दिल्ली:रोजमर्रा के जीवन में हमें ऑफिस और घर की भाग दौड़ रहती है जिसकी वजह से हम खुद का सहीं से ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में हम बहुत सारे गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते है। इन्हीं बीमारियों  मे पाए जाने वाली बीमारी ब्लोटिंग है। जो अधिकतर लोगों में पाई जाती हैं। यह  समस्या तब होती है जब आप बहुत ज्यादा खाना खा लेते हैं और पेट में गैस बनने लगती हैं।

सूजन के कारण पेट फूलने लगता है और बहुत से लोगों को दर्द का सामना भी करना पड़ता है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो ब्लोटिंग की समस्या होने पर टहलने लगते हैं या पानी पी लेते हैं जिसके बाद यह समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है लेकिन कई लोगों को बार-बार या काफी लंबे समय तक ब्लोटिंग की समस्या से जूझना पड़ता है जो किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्लोटिंग के संकेतों और लक्षणों को इग्नोर ना करें।

आइए जानते हैं सूजन किन गंभीर बीमारियों का एक संकेत है?

भूख में बदलाव- भूख में बदलाव होना कई तरह के कैंसर का शुरुआती संकेत होते है जिसमें ब्रेस्ट, पैनक्रियाटिक, कोलन और पेट का कैंसर शामिल है। ब्लोटिंग आपके खाने के तरीके पर असर डालती है और कैंसर में भी बदल सकता है। इसके कारण आपकी भूख पर भी असर पड़ता है जिससे व्यक्ति का पेट भरा हुआ लगता है और उसे बिल्कुल भूख नहीं लगती। इसके साथ ही व्यक्ति में उल्टी और मतली के लक्षण भी दिखाई देते हैं।

दर्द- लगातार ब्लोटिंग होना और पेट भरा हुआ महसूस करना ओवेरिन कैंसर का सबसे कॉमन शुरुआती संकेत है। अगर ब्लोटिंग के अलावा आपको पेट में सूजन भी नजर आती है तो यह खतरे का संकेत हो सकता है। अन्य शुरुआती संकेतों में कुछ भी खाते समय तुरंत पेट भर जाना, मितली,और अपच शामिल है। बहुत से ऐसे फेक्टर हैं जो ओवेरियन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। इसमें आपकी उम्र 50 साल से ज्यादा होना या ओवेरियन या ब्रेस्ट कैंसर की फैमिली हिस्ट्री होना शामिल है।

 

थकान- अगर आपको ब्लोटिंग के साथ ही थकान भी महूसस हो रही है तो यह कई दिक्कतों का संकेत हो सकता है। इसके दो मुख्य संकेत हार्ट फेलियर और लिवर डिजीज है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपको ब्लोटिंग के साथ ही शरीर में फ्लूइड की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि यह समस्या आपके लिवर और हार्ट पर बुरा असर डाल रही है। हार्ट फेलियर और ब्लोटिंग के बीच में एक लिंक होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि "शरीर में फ्लूइड के निर्माण के कारण पेट के आसपास के एरिया में सूजन या दर्द का सामना करना पड़ सकता है जो हार्ट फेलियर का एक संकेत है।

Leave a comment