भाजपा विधायक ने मीट की दुकानें बंद कराई, पीएम मोदी पैर छूकर किया किया था प्रणाम

भाजपा विधायक ने मीट की दुकानें बंद कराई, पीएम मोदी पैर छूकर किया किया था प्रणाम

Meat Shops Forces To Close: देशभर में चैत्री नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होगा। नवरात्रि के बीच दिल्ली में विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली से भाजपा के एक विधायक ने अपने क्षेत्र में मांस की दुकानें बंद कराई है। जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है। मुस्लमानों ने इस विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं,भाजपा विधायक का दावा है कि इससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती है।

दरअसल दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रवींद्र नेगी ने अपने क्षेत्र की मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। खासकर उन दुकानों को जो मंदिर के करीब है। नेगी का कहना है कि नवरात्रि हिन्दू आस्था का पर्व है और मंदिरों के सामने मीट की दुकानें खुलने से भावनाएं आहत होती है। नेगी ने ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया और नवरात्रि के दौरान मांस की दुकान बंद रखने की मांग की थी। 

पहले भी आए थे सुर्खियों में 

रवींद्र नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में मीट बेच रहे दुकानदारों से मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की बात कह रहे हैं। नेगी का कहना था कि उनके विधानसभा पटपड़गंज में मीट की ये दुकाने मंदिर के पास है इसलिए मंदिर जाने वालों लोगों को परेशानी होती है। लोगों को धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे इसलिए वह दुकानदारों से मंगलवार को अपनी दुकान बंद रखने को कहा था। हालांकि तब भी दुकानदारों ने उनके इस फैसले का विरोध किया था। 

पीएम मोदी ने छुए थे पैर 

रवींद्र नेगी पहली बार सुर्खियों में दिल्ली चुनाव के दौरान आए थे। पीएम मोदी ने उनके लिए प्रचार करते हुए उनका पैर छूकर प्रणाम किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। आपको बता दें कि रवींद्र नेगी ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था और आम आमदी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को हराया था। रवींद्र नेगी को हिन्दुत्व छवि वाला नेता माना जाता है। वह इससे पहले मुस्लमानों को अपनी दुकानों पर नामप्लेट लगाने के लिए कहा था।  

Leave a comment