BJP Leader Death News: दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से शनिवार, 4 अक्टूबर को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक ओर जहां मछलियों को दाना खिला रहे बीजेपी नेता की यमुना में डूबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओग उन्हें बचाने के लिए निकली फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टकराकर एक बाइक सवार की जान चली गई। शनिवार सुबह बीजेपी के करावल नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप नैनवाल मछलियों को दाना डालने यमुना किनारे गए थे, जहां उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए।
कैसे हुआ सड़क हादसा
इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम उन्हें बचाने जा रही थी, लेकिन रास्ते में दमकल की गाड़ी की एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार किशोर रोहित पाल की मौत हो गई। कुछ देर बाद यमुना में नैनवाल का शव भी मिला। पुलिस ने दमकल की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और कहना है कि गलती किशोर की थी, वह ठीक से मोटरसाइकिल नहीं चला रहा था। इस वजह से युवक की जान चली गई।
बुराड़ी पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, बुराड़ी थाना की पुलिस बीजेपी नेता के डूबने के मामले में जांच कर रही है। कुलदीप नैनवाल को यमुना से निकालकर बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Leave a comment