Jyotiraditya Scindia Tests Positive for COVID-19: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट

Jyotiraditya Scindia Tests Positive for COVID-19: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट

नई दिल्ली :  भारतीय जनता पार्टी यानि की बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है. दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसके चलते उन्हे और उनकी मां को कोरोना पॉजिटीव पाया गया है.

आपको बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे दोनो ही कोरोना पॉजिटीव पाए गए है.ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब दोनों का इलाज चल रहा है.

वहीं लॉकडाउन के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास पर थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ वहां रह रहे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना सिम्टम्स दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. इसके साथ ही उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की भी कोरोना जांच कराई गई. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. अब दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है.

Leave a comment