BJP Digital Rally: वर्चुअल रैली में गरजे सीएम मनोहर लाल, कहा- एकजुट होकर देंगे कोरोना को मात

BJP Digital Rally:  वर्चुअल रैली में गरजे सीएम मनोहर लाल,  कहा- एकजुट होकर देंगे कोरोना को मात

नई दिल्ली :बीजेपी की वर्चुअल (डिजिटल) रैली में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल अब तक बहुत अच्छा रहा है. कोरोना के संकट काल में लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मोदी 2.0 का एक साल का कार्यकाल बहुत चुनौतियों से भरा रहा है हालांकि, सरकार ने हर मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कियाा है. सीएम ने कहा कि जब भी कोई सरकार के सामने चैलेंज होता है तो सरकार उस चैलेंज को अवसर के रूप में बदलने की कोशिश करते है. 

सीएम मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है. जिससे सभी वर्गों को आर्थिक लाभ मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. केन्द्र के इस राहत पैकेज से कृषि, दुकानदार, छोटे व्यापारी, उद्योग, मजदूर, नौकरी करने वाले, आर्मी, रिटायर्ड पर्सन, महिला, बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों सभी को लाभ मिल रहा है.

वर्चुअल रैली में सीएम ने कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है. देश में कोरोना के केस 3 लाख को पार कर गए है. कोरोना के इस संकट के दौर में पूरा देश एकजुट है. सभी मिलकर कोरोना को हराएंगे. हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी रैली को संबोधित किया और कहा कि हम एकजुट है. कोरोना को हराने के लिए पूरा देश तैयार है. बराला ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हरियाणा सरकार ने बेहतरीन काम किया है. प्रदेश के अंदर एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जहां मंडियों के अंदर कोई अव्यवस्था हुई हो या कोरोना संक्रमण फैला हो. किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को सीएम के नेतृत्व में किसानों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए मिलकर काम करेंगे.

Leave a comment