
नई दिल्ली :हरियाणा की बीजेपी यानी कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आज बुधवार की सुबह को जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है. ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम में 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. यमुनानगर और रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष की मौत हो जाने के बाद उनकी कुर्सी पहले ही खाली हो चुकी थी.
आपको बता दें कि, हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. वहीं हरियाणा बीजेपी ने अंबाला से राजेश बतोरा, करनाल से योगेंद्र राणा, सिरसा से आदित्य देवीलाल, यमुनानगर से राजेश खापड़ा, कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी, कैथल से अशोक ढांढ, जींद से राजू मोर, पानीपत से अर्चना गुप्ता, सोनीपत से मोहनलाल बडोली, झज्जर से विक्रम कादयान,भिवानी से शंकर धूपड को नियुक्त किया गया है.
वहीं दादरी से सत्येंद्र परमार, रोहतक से अजय बंसल, नूह से नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव, पलवल से चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद से गोपाल शर्मा, महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा, गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़, पंचकूला से अजय शर्मा, हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह और फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि, भाजपा की इस नई सूची से काफी राजनेताओं को धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से रिपीट करने की आस लगाए बैठे थे.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी. इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई. उस बैठक में सीएम मनोहर लाल भी मौजूद थे.
Leave a comment