
नई दिल्ली: हमारी पृथ्वी पर कई ऐसी जगहें है जो रहस्यों से भरी हुई है और वैज्ञानिकों के लिए आज भी वो रहस्मय स्थान रिसर्च की वजह बना हुआ है। वैसे तो आप में से कई लोगों ने समुंद्र किनारे ठंडी-ठंडी हवाओं का लुफ्त तो जरूर उठाया होगा। लेकिन क्या आपको यह पता है कि हमारे धरती पर एक ऐसी जगह मौजूद है जिसमें खून की धारा बहती है। आज हम आपको उस ही जगह के बारे में बताने आए है जो अपने अंदर ना जाने कितने रहस्यों को दबाए बैठा है।
वैसे तो कहां जाता है कि पानी का कोई रंग नही होता लेकिन इस कहावत को गलत साबित कर दिया है चीन की पंजिननाम की इस झील ने, जहां समुंद्र का पानी लाल होने के कारण फिल्मों की शूटिंग बड़ी संख्या में की जाती है। इस पानी का रंग लाल होने के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देखने के लिए लोगों की भारी संख्या आती है। इस नायब झील को देखने से ऐसा लगता है जैसे हमारे चारों ओर खून ही खून फैला हुआ है। दरअसल,इस तट के लाल दिखाई देने के पीछे एक खास वजह,इस पर उगने वाली घास है। जोअप्रैल और मई के महीने में उगना शुरू होती है जिसके बाद सितंबर से नवंबर के बीच में इस घास का रंग खूनी लाल हो जाता है। शुरूआती महीनों में इस घास का रंग हरा होता है जिसके बाद धीरे-धीरे इसका रंग ब्रउंड हो जाता है और फिर आखिर में लाल जिसकी खूबसूरतीदेखने के लिए लोग दूर-दूर से देखने आते है।
इस तट की एक और खास बात है कि इस लाल कारपेट वाले तट पर 2 सौ से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पाए जाते है। जो इसके नजारे में चार चांद लगा जाता है। इस जगह को स्टेट लेवल प्रोटेकशन एरिया भी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा इस बीच तक पहुंचने के लिए 6 सौ से ज्यादा लंबा जीके-जैक ब्रिज भी बनाया गया है।
Leave a comment