BIRTHDAY SPECIAL: 72 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानें एक आम कार्यकर्ता से पीएम बनने तक का सफर

BIRTHDAY SPECIAL: 72 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानें एक आम कार्यकर्ता से पीएम बनने तक का सफर

नई दिल्ली: कल यानि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन लोग PM MODI  के नाम पर अलग-अलग स्किम चलाते है, और ग्राहकों को आकर्षित करते है। इसी तर्ज पर दिल्ली के कनॉट प्लेसके एक रेस्टरोरंट ने 56 इंच की खाली को लोंच किया है। तय समय में इस थाली को पूरा खाने पर आपको आकर्षित इनाम दिया जाएगा।

देश के लिए 17 सितंबर का दिन बहुत खास होता, क्योकि इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म होता है। पूरे भारत में इस दिन अल्ग-अल्ग अयोजन किए जाते है। बीजेपी पार्टी खुद देश में अलग- अलग आयोजन, स्किम लोंच करती है। इस बार दिल्ली  के कनाट पलेस के एक रेस्टरोरंट ने 56 इंच की थाली लोंच की है। जिसमें 56 विशेष व्यंजन होंगे। इस थाली में कस्टमर अपनी पसंद से शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को चुन सकेंगे। इस विशेष थाली के जरिए रेस्टोरेंट आने वाले कस्टमर इनाम भी जीत सकते है। साथ ही इस थाली को लेने वाले कस्टमर के लिए भी इनाम की विशेष व्यवस्था भी की है। इससे ज्यादा से ज्यादा क्सटमर  रेस्टरोरंट पर खाना खाने के लिए आकर्षित भी होगे। साथ ही अगर कोई कपल इस थाली को खाना चाहे तो विशेष रुप से एक शख्स 40 मिनट के भीतर इस थाली खत्म करना होगा और रेस्टोरंट की तरफ से उसे साढ़े आठ लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा ।

रेस्टोरंट के मालिक के अनुसार आप इस थाली को 17 से 26 सितंबर के बीच रेस्टोरेंट आकर थाली का लुत्फ उठा सकते है,साथ ही खाने वाली व्यक्ति अगर रेस्चरोरंट की सारी शर्तों खरी उत्तरता है तो उस लकी विनर या कपल को केदारनाथ की यात्रा करने का मौका मिलेगा क्योंकि केदारनाथ प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा स्थलों में से एक है।

Leave a comment