
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं। होली के मौके पर उन्होंने पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाई और अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक पुलिसकर्मी को जबरन नाचने का आदेश दिया। इस मामले में पटना पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर कार्रवाई
होली के दिन तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "ए पलटू चाचा, हैप्पी होली"। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पटना पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए चालान काटने का फैसला किया।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई राजनेता।
पुलिसकर्मी से कहा – ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे
तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। इस दौरान, उन्होंने मंच से वहां तैनात पुलिसकर्मी दीपक कुमार को नाचने का आदेश दिया।
वायरल वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो, होली है!" वीडियो में पुलिसकर्मी झिझकते हुए केवल हाथ हिलाता है, लेकिन उस पर दबाव साफ नजर आता है। इस मामले में एसएसपी अवकाश कुमार ने संज्ञान लिया और पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेज दिया। उसकी जगह नए सिपाही की तैनाती कर दी गई।
'कपड़ा फाड़ होली' ने बटोरी सुर्खियां
तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की पारंपरिक ‘कपड़ा फाड़ होली’ की झलक भी दिखाई। उन्होंने अपने समर्थकों के कपड़े फाड़े और सड़कों पर स्कूटी चलाते हुए ‘हैप्पी होली पलटू चाचा!’ कहते नजर आए।
भाजपा ने किया हमला, बताया ‘जंगल राज की झलक’
भाजपा ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसा पिता, वैसा पुत्र। लालू यादव ने बिहार को जंगल राज दिया था, अब उनका बेटा पुलिसकर्मियों को धमका रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "यह सिर्फ ट्रेलर है, अगर RJDसत्ता में आया तो कानून-व्यवस्था चौपट हो जाएगी।"
तेज प्रताप के बयान से गरमाई राजनीति
तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार पुलिसकर्मी से जबरन नचाने और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का मामला उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति गरमा गई है और आने वाले दिनों में इस पर और कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।
Leave a comment