Patna Road Accident: ट्रक और ऑटो में जबदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Patna Road Accident: ट्रक और ऑटो में जबदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Patna Road Accident: बिहार के पटना में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को जेसीबी के जरिए बाहर निकाल कर जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार,यह घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है। जहां नूरा पुल पर ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, टेम्पो में लगभग 12 लोग सवार थे और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।   

ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिरे

एसडीपीओ मसौढ़ी ने अनुसार, पटना के मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए।  

Leave a comment