
Bihar News:बिहार में पेपर लीक के लगातार हो रहे मामलों पर जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर ने सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था और नेताओं के रोल को लेकर गंभीर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामलों को लेकर गंभीर चिता जताई है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में हो रहे पेपर लीक मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब आप अनपढ़ और माफिया के लोगों को नेता बनाएंगे, जो खुद अपने कोचिंग सेंटर चला रहे हैं, तो ऐसे में पेपर लीक होना स्वाभाविक है। किशोर ने कहा कि पिछले 10वर्षों में जितनी भी परीक्षाएं हुईं, उनमें से लगभग सभी में पेपर लीक हुआ और यह अब आम खबर बन चुकी है।
बिहार सरकार पर बरसे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने इस मामले में शिक्षा मंत्रालय और सत्ता में बैठे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे अक्सर लीक से जुड़े होते हैं, और कई बार शिक्षा मंत्रियों की तस्वीरें भी लीक मामले के आरोपियों के साथ सामने आई हैं। उन्होंने पूछा कि ऐसे में हम क्या उम्मीद कर सकते हैं कि पेपर लीक नहीं होगा? किशोर ने इस पूरे मामले को बिहार की शिक्षा व्यवस्था में गहरी खामी के रूप में देखा और सरकार से इस पर कठोर कदम उठाने की मांग की।
प्रंशात किशोर ने कहा कि "जब आप अनपढ़ और माफिया को नेता बनाएंगे, तो क्या आप सचमुच उम्मीद करते हैं कि पेपर लीक नहीं होगा?"
Leave a comment