
Patna Road Accident:बिहार की राजधानी पटना में बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक इनोवा कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क पर खड़े 8 लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद गाड़ी पलट गई। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र वोल्टास मोड की बताई जा रही है। जहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और इसके बाद कार अपना नियंत्रण खो दिया और उसने सामने खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए है। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शुवेश से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि कहीं हादसे के वक्त वह शराब के नशे में तो नहीं था। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a comment