PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों से बिहार में सियासी बवाल, BJP बोली - जनता देगी करारा जवाब

PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों से बिहार में सियासी बवाल, BJP बोली - जनता देगी करारा जवाब

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने इस घटना को 'शर्मनाक' और 'निंदनीय' करार देते हुए कहा है कि बिहार की जनता इसका जवाब देगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27 अगस्त को बिहार के दरभंगा में शुरू हुई कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से कुछ लोगों ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं को अपशब्द बोलते सुना गया। वीडियो के वायरल होते ही इस घटना ने सियासी हलचल बढा दी।

बीजेपी का तीखा हमला

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बयान जारी करते हुए कहा 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसे सार्वजनिक मंच पर दोहराया भी नहीं जा सकता। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और अश्लीलता की सारी हदें पार कर चुकी है।'

बीजेपी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह यात्रा न केवल पीएम मोदी को बदनाम करने की कोशिश है, बल्कि बिहार के लोगों और उनकी संस्कृति का भी अपमान है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा 'राहुल गांधी, आप और आपके कार्यकर्ता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह असहनीय है। आपको इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। बिहार की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।'

विपक्ष की प्रतिक्रिया

इस मामले में कांग्रेस और आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा 'वीडियो में जिन लोगों की आवाज है, हम नहीं कह सकते कि वे कौन हैं। इस यात्रा में कई दलों के कार्यकर्ता शामिल हैं।' स्थानीय कांग्रेस नेता नौशाद, जिनका नाम कार्यकर्ताओं द्वारा मंच पर लिया गया, ने दावा किया कि वह घटना के समय राहुल गांधी के साथ मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुके थे।

Leave a comment