
Nawada News : बिहार के नवादा में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है। जहां उन्होंने महादलित टोला में घुसकर पहले फायरिंग की। इसके बाद करीब 20 घरों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चारों सिर्फ आग ही आग नजर आने लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त बवाल हुआ। इस दौरान मारपीट भी हुई। जिसके बाद दबंगों ने बस्ती में घुसकर पहले फायरिंग की। इसके बाद बस्ती को आग के हवाले कर दिया। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
नीतीश और पीएम मोदी जमकर बरसे तेजस्वी यादव
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक्स पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि 'महा जंगलराज महा दानवराज महा राक्षसराज। नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में आग लगाई। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर. गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
मायवती ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इस हादसे पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायवती ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करें।
Leave a comment