
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपारा गांव मे छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे चार लोग नहाने के दौरान डूब गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है। जबकि एक ने तैरकर जान बचाई।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छठघाट पर सुरक्षा व्यवस्था का कोई भी इंतजाम नहीं था। मृतकों की पहचान वर्षा कुमारी,शिवम कुमार सुनीता कुमारी,रजनीश कुमार शामिल की तालाश जारी है। मृतक एक ही परिवार के बताये जाते है। बताया जा रहा है कि राजकुमार की पत्नी छठ पूजा की थी और इसी में शामिल होने के लिए सभी छठघाट पर गए थे तभी नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। सभी स्नान कर रहे थे स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में चले गए एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी एक-एक पांच लोग डूबने लगे। किसी तरह एक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
मातम में बदली खुशिया
घटना की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में छठ पर्व की खुशियां शोक और मातम का माहौल मे तब्दील हो गया। एसडीओ हिल्स ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो फिलहाल शव की खोजबीन कर रही है।
Leave a comment