Bihar Accident: हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 8 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

Bihar Accident: हाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 8 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

Hajipur Accident: बिहार के हाजीपुर में सावन के तीसरे सोमवार के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। जहां जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में 8लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई। पुलिस अधिकारी के घटना स्थल पहुंचते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

यह हादसा हाजीपुर के सुल्तानपुर इलाके में हुआ। जहां गांव के कुछ लड़के रविवार की रात कोहरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था। गांव की सड़क खराब होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। साथ ही इसकी चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  

हादसे में 8 लोगों की गई जान

SDPO ओमप्रकाश ने कहा, "इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। जिसके कारण 8लोगों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।"

Leave a comment