
Nitish Kumar BPSC Teacher: BPSC TRE-3 के चयनित शिक्षकों को आज सीएम नीतीश कुमार ने होली का गिफ्ट दिया है। सीएम की मौजूदगी में BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पटना के गांधी मैदान में रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें आठ जिलों के 10 हजार से अधिक BPSC टीचर को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। इनमें कई शिक्षकों को खुद मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी मंत्री ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। वहीं अन्य जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।
लालू-राबड़ी सरकार पर हमला
पहले की सरकार महिला पर कोई ध्यान नहीं देती थी जबकि महिला का सबसे अधिक महत्व है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया। सीएम बोले- ‘2008में नौंवी कक्षा की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल योजना चलाए। जब वो लौटकर आती थी तो अपने मां-पिता को लेकर बाजार जाती थी। पहले क्या था? हमलोगों के आने के पहले क्या था।
पहले पटना में लड़कियां बाहर नहीं निकलती थीं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘पहले पटना में भी शाम में भी कोई बाहर निकलता था? बेकार था। अब लड़का हो या लड़की, सब जाते हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि पुराना दिन याद रखिए जब कोई बाहर नहीं निकलती थी। अब महिला रात तक बाहर निकलती है। काफी सुविधा अब हो गयी है।‘
डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “आज से चार-पांच दिन पहले उन्होंने विधानसभा में घोषणा की कि हम हाफ सेंचुरी, मतलब पचास लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे। इतना ऐतिहासिक कार्य करने वाला देश में कोई मुख्यमंत्री नहीं है। आपने स्वयं महसूस किया होगा कि कल तक "डिग्री लाओ, नौकरी पाओ" के माध्यम से लोग कहते थे कि बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता नहीं है, लेकिन मैं यह जरूर गारंटी देता हूं कि आज जो BPSC से सभी शिक्षक आए हैं, वे एक-एक व्यक्ति गुणवत्ता के साथ हमारे बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे।“
Leave a comment