
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस साल 15.88लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी। इस बार तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है। 10वीं परीक्षा में बिहार के समस्तीपुर की साक्षी, डेहरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन ने टॉप किया है। तीनों ने 489अंक हासिल किए हैं। इस बार कुल 82.11फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास किया है।
इस बार परीक्षा में कुल 15लाख 58हजार 77छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 12लाख 79हजार 294परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट को घोषित किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025में टॉप-10में कुल 123छात्र-छात्राएं हैं. इसमें 63छात्र और 60छात्राएं शामिल हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षाा 10वीं के छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परिक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं
उसके बाद अपना रोल नंबर और नाम फिल करें
फिर मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी को भरें
उसके बाद आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
इसके अलावा अगर बिहार बोर्ड की वेबसाइट अगर क्रैश हो जाओ तो नतीजे मोबाइल एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 Space>Roll Number टाइप करके उसे 56263पर भेज दें। इसके बाद आपको परीक्षा परिणाम एसएमएस पर मिल जाएगा।
फरवरी में हुई थी बोर्ड परीक्षा
Leave a comment