
Kuldeep Rathi murder case: हरियाणा के कुरुक्षेत्रमें इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई नेत्र रोग सहायक अधिकारी जयदीप राठी की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद उनका शव जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंका था। पुलिस ने आरोपी जस्सी से घटनास्थल की निशानदेही कराई। एफएसएल की टीम की मदद से क्राइम सीन देखकर साक्ष्य तलाश किए।
पुलिस ने नहर से अवशेष तलाश करने का प्रयास किया है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ दिनभर नहर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उधर, मुठभेड़ में घायल आरोपी गुरदर्शन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। फिलहाल उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जयदीप राठी हत्या मामले में आरोपी जसंवत उर्फ जस्सी से रिमांड के दौरान पुलिस टीम कर रही गहनता से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के सभी प्रयास किए जा रहे, पुलिस आरोपी को कुरूक्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर पर लेकर गई, नहर में एनडीआरफ की टीम के सहयोग से सर्चिंग अभियान चलाया, एफएसएल की टीम भी साथ रही।
आरोपी ने किया चौंका देने वाले खुलासे
आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उन्होंने जयदीप राठी की हत्या के बाद शव को डिस्पोज ऑफ कर कुरूक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत (शाहबाद नलवी से ठोल जाने वाले रोड से गुजर रही) नरवाना ब्रांच नहर में डाल दिया था। पुलिस टीम आरोपी जसंवत उर्फ जस्सी को नरवाना ब्रांच नहर पर लेकर गई। एफएसएल की टीम भी साथ में रही। पुलिस टीम ने साक्ष्य एकत्रित करने के लिए नहर में एनडीआरएफ का सहयोग लेकर सर्चिंग अभियान चलाया।
Leave a comment