Bihar Assembly Elections: जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 51 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Bihar Assembly Elections: जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 51 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इस चुनाव को लेकर गुरुवार, 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर खुद शामिल हुए थे।

राघोपुर में प्रशांत किशोर खुद करेंगे प्रचार

जन सुराज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने और कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया। इस दौरान 51 उम्मीदवारों की पहली और फाइनल लिस्ट जारी की गई। जन सुराज ने ऐलान किया है कि प्रशांत किशोर खुद 11 अक्टूबर को तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से अपने चुनाव का प्रचार करने पहुंचेगे।  

प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका दिया गया- उदय सिंह

जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका दिया जा रहा है। इसमें 7 सुरक्षित, 17 अति पिछड़ी, 11 पिछड़ा और बाकी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। वहीं 8 से 9 अल्पसंख्यकों की सूची भी जारी हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि 11 अक्टूबर से चुनाव अभियान शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे।

दो चरणों में होगी वोटिंग

वहीं, राज्य में 243 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और इस दौर में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जनसुराज नेता प्रशांत किशोर पिछले दो साल से राज्य में लगातार एक्टिव हैं।

Leave a comment