Bihar Assembly Elections: बीजेपी ने लिया बागी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, ये नेता हुए पार्टी से बाहर

Bihar Assembly Elections: बीजेपी ने लिया बागी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, ये नेता हुए पार्टी से बाहर

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन बाकी है। वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ने वाले 4 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया। बीजेपी की ओर से ये कदम उन नेताओं के खिलाफ उठाया है, जिन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बीजेपी ने इसे पार्टी खिलाफ गतिविधियां बताते हुए उन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया।

किन नेताओं के नाम हैं शामिल

बता दें कि जिन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया है उनमें बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह, गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव,  कहलगांव से चुनाव लड़ने वाले विधायक पवन यादव जिन पर पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके साथ ही बड़हरा से चुनाव लड़ने वाले सूर्य भान सिंह शामिल हैं।

क्यों निष्कासित हुए ये नेता?

बीजेपी ने इन नेताओं को इसलिए पार्टी से बाहर निकाला है, क्योंकि ये सभी गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी के नियमों के अनुसार, पार्टी या गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता माना जाता है। इस वजह से बीजेपी की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है। 

Leave a comment