बिग बॉस के घर में दूसरे दिन नॉमिनेट हुए ये सदस्य, नॉमिनेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल

बिग बॉस के घर में दूसरे दिन नॉमिनेट हुए ये सदस्य, नॉमिनेशन प्रक्रिया पर उठे सवाल

नई दिल्ली: टेलीवीजन के सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। वही जहां एक तरफ शो को शुरू हुए दो दिन बीत चुके है और इस सीजन बिग बॉस के घर में हलचल भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ दो दिनों में ही घर के अंदर के सदस्यों के बीच लगातार नोकझोंक और तकरार देखने को मिल रही है। इस बीच सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक झटका मिल चुका है।

दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को कहा है कि सभी सदस्यों को 2-2 कंटेसंटेंट्स के नाम नॉमिनेशन के लिए देंने होंगे और ऐसा करने के पीछे कोई भी फालतू वजह नहीं बताएंगे।  बिग बॉस के आदेश का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने अपने अनुसार दूसरे कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन के लिए लिया। इस नॉमिनेशन का प्रक्रिया में साजिद खान,शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी, गौतम विग और अब्दु को नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा घर की कप्तान निमृत कौर को बिग बॉस में नॉमिनेशन से सुरक्षित करते हुए एक विशेष अधिकार भी दिया है। बिग बॉस ने निमृत को बताया कि घर की कैप्टन होने की वजह से उन्हें एक विशेष अधिकार दिया गया है, जिसके तहत वह जिस दो सदस्यों का नाम नॉमिनेशन के लिए लेंगी, वह सीधा नोमिनेट हो जाएगा और फिर घर का अन्य सदस्य उनका नाम  नॉमिनेशन के लिए नहीं ले पाएंगे।

वहीं अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निमृत ने अर्चना और शिव को नॉमिनेट किया है जबकि श्रीजिता डे ने अपनी दोस्त टीना दत्ता और गोरी नागोरी को नॉमिनेट किया है। इसके साथ घर में अब तनाव का माहोल देखने के लिए मिल रहा है। बता दें कि इस बार का बिग बॉस पिछले सीजन से कई मायने में अलग है। शो में पहली बार बिग बॉस खुद भाग लेते नजर आएंगे। वहीं, इस बार की थीम सर्कस रखी गई है।

Leave a comment