BB OTT 2 Winner: एल्विश यादव बने विनर, शो के इतिहास में पहली बार वाइल्डकार्ड सदस्य ने जीती ट्रॉफी

BB OTT 2 Winner: एल्विश यादव बने विनर, शो के इतिहास में पहली बार वाइल्डकार्ड सदस्य ने जीती ट्रॉफी

BB Ott 2 Winner:  टीवी पर सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है। लाखों फैंस की वोटिंग से राव साहब यानी एल्विश यादव  ने ट्रॉफी पर कब्जा किया है। हालांकि विनर की लिस्ट में अभिषेक और एल्विश को कड़ी टक्कर थी। लेकिन फैंस के प्यार और वोटिंग ने एल्विश यादव को विनर बनाया। एल्विश यादव को 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। वहीं अभिषेक मल्हन फर्स्ट रनर-अप रहे। जबकि मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।

एल्विश ने रचा इतिहास

दरअसल एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का विनर बनकर इतिहास रच दिया। बिग बॉस के 16-17साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो। लेकिन इस बार हुआ। वहीं फिनाले में खुद Salman Khan ने भी यह बात कही कि अगर इस बार Elvish Yadav जीत गए तो इतिहास बन जाएगा।

फिनाले के 15 मिनट के लिए खोली वोटिंग

एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आकर घरवालों के साथ-साथ शो का भी सिस्टम हिला दिया। एल्विश यादव ने अपने वन लाइनर, गेम प्लान और स्ट्रैटिजी से शो जीत लिया।फिनाले पर 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग खोली गई, जिसमें टॉप-2 फाइनलिस्ट यानी अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव के लिए वोटिंग हुई।

Leave a comment