Exclusive: फिनाले से पहले Elvish Yadav की मां ने किए कई खुलासे, बताया कब होगी बेटे की शादी

Bigg Boss OTT2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ ही घंटों के समय बाकी बचा है। फिनाले से पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फाइनिस्ट एल्विश यादव की मां सुषमा यादव ने खबरफास्ट के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बेटे से जुड़े कई खुलासे किए। एल्विश की मां ने खबरफास्ट को बताया कि वह जब बिग बॉस घर में बेटे से मिलने की बात आई तो उन्होंने उसके पिता को ही वहां जाकर उससे मिलने को कहा। उन्हें इस बात का यकीन था कि अगर एल्विश अपने पिता से मिलेगा तो उसे स्ट्रेंथ मिलेगी। एल्विश की मां ने आगे कहा, "अगर वह बेटे से मिलने के लिए बिग बॉस के घर जाती तो वह जरूर कमजोर पड़ जाता। इससे उसे शो में आगे दिक्कत हो सकती थी।" इन सब बातचीत के अलावा एल्विश की मां ने हमारे साथ और बातें शेयर की। पढ़िए हमारे साथ बातचीत में एल्विश की मां ने और क्या कुछ कहा?
किससे ज्यादा बात करते हैं एल्विश?
एल्विश की मां ने हमारे साथ बातचीत में कहा, ''एल्विश हम दोनों से एक जैसा प्यार करता है। वह अपने पिता से भी उतना ही प्यार करता है जितना की उनसे। हां, ये बात ठीक है कि बच्चों का मां से कुछ ज्यादा लगाव होता है। लेकिन एल्विश अपने पिता से ज्यादा बातचीत करता है। सभी जरूरी बातों वह अपने पिता से ही सलाह करता है।"
बिग बॉस के घर में जाने के लिए कैसे तैयार हुए एल्विश?
एल्विश की मां ने बताया कि इससे पहले एल्विश घर से बाहर जाता था, तो दिन में 2-3 बार वीडियो कॉल कर लेता था। लेकिन जब से बिग बॉस के घर में गया है बातचीत नहीं हो सकती। हमें इसके बारे में पहले से पता था। उन्होंने आगे कहा कि इंसान हर चीज के लिए तैयार हो जाता है। इतने बड़े मंच पर सबको जाने का मौका नहीं मिलता है। एल्विश पहले भी मौका मिला था, लेकिन उसने मना कर दिया था। लेकिन बाद में दोस्तों के कहने पर एल्विश ने बिग बॉस हाऊस में जाने का मन बना लिया। हालांकि, इसे लेकर उसने हमसे पूछा था। हमने भी उसे शो में भाग लेने के लिए कहा।
एल्विश ने कैसे की वीडियो बनाने की शुरुआत
एल्विश की मां ने बताया कि साल 2016 में उसने वीडियो बनाने की शुरूआत की थी। उन्होंने बताया कि उस समय जब एल्विश वीडियो बनाता था, उसमें वह भी उसका साथ देती थी। वह खुद कैमरा पकड़कर बेटे की वीडियो बनाने में मदद करती थी। एल्विश लगातार मेहनत करता रहा और उसे कामयाबी मिलती रही। इसके साथ ही उसका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता गया।
मां ने जनता से की क्या अपील?
एल्विश की मां ने बिग बॉस फिनाले से पहले जनता से अपील करते हुए कहा कि बेटे को दुनियाभर से मिल रहे प्यार और स्पोर्ट से वह काफी खुश हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एल्विश को जो प्यार अभी तक मिलता रहा वो बरकार रहे। साथ ही शो में उसे इतने वोट मिले की पिछला रिकॉर्ड भी टूटे और आगे भी कोई रिकॉर्ड न बन पाए।
सलमान को लेकर क्या बोलीं एल्विश की मां?
एल्विश की मां ने शो के दौरान बेटे के इमोशनल होने और सलमान की फटकार को लेकर कहा कि बेटे ने गलती की थी और उसने उसके लिए माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा कि घर के बड़े गलती करने पर छोटों को डांटते और समझाते हैं। वैसे एल्विश ने अपनी ओर से कोई गलती नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, एल्विश ने सॉरी महसूस किया और उसने माफी भी मांगी, जो कि एक अच्छी बात है।
कब होगी एल्विश की शादी?
एल्विश यादव कब तक शादी करेंगे? इस सवाल के जवाब में एल्विश की मां ने मुसकराते हुए कहा कि इस बारे में उसके पिता ही कोई जवाब देंगे। एल्विश की मां ने कहा, "जो उनके पिता कहेंगे आखिर में वो ही होगा।"
Leave a comment