
Bigg Boss 11 Contestant Rape Case: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’का सीजन भले ही खत्म हो जाए लेकिन उसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में छाए रहते हैं। दरअसल, बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस और मॉडल ने अपने दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित एक्ट्रेस के अनुसार, आरोपी दोस्त ने एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
दर्ज की गई FIR
एक्ट्रेस और मॉडल ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि आरोपी शख्स उसे साल 2022 से जानता था। साल 2023 में एक्ट्रेस जब दिल्ली में थी तो उससे आरोपी ने कहा कि मेरे दोस्त तुमसे मिलना चाहता है। वो मिलने की जिद करने लगा। पीड़िता ने आगे कहा, जब आरोपी उससे मिलने आया तो, खुद कई सारा सामान लेकर लाया था। इसमें कुछ खाने पीने की चीजें थी।
शादी का करता था वादा
स्नैक खाने के बाद वह नशे में आ गई। पीड़िता के लाख मनाने के बाद भी आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी अक्सर उससे शादी का वादा करता था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के नाम पर आरोपी उसके न्यूड वीडियो और न्यूड मांगता रहता था।
वीडियो वायरल करने की देता था धमकी
एक्ट्रेस और मॉडल ने कहा है कि जब भी वह उससे शादी की बात करती तो वो धमकी देता था कि विडियो वायरल कर दूंगा। यही नहीं पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करवाया था। उससे मारपीट की और पैसे भी लिए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 376/506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने जो बयान दर्ज कराए हैं उसके मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a comment