एमसी स्टेन के WINNER बनने पर सोशल मीडिया बना जंग का मैदान, यूजर्स इस तरह विजेता को कर रहे है ट्रोल

एमसी स्टेन के WINNER बनने पर सोशल मीडिया बना जंग का मैदान, यूजर्स इस तरह विजेता को कर रहे है ट्रोल

नई दिल्ली: 4 महीने पहले शुरू हुई बिग बॉस 16का सफर अब जाकर खत्म हो चुका है। जहां एक तरफ शो को उसका विनर मिल गया है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बिग बॉस सो लकी विनर एमसी को लेकर जंग छिड़ गई है। वही टॉप 3कंटेंस्टेंट में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और एमसी स्टैंड शामिल थे, लेकिन विनर एमसी को घोषित किया गया।जब तक इस शो के विनर की अनाउंसमेंट नहीं हुई थी तब तक लोगों का यह मानना था कि इस बार शो की असली विजेता प्रियंका होंगी। लेकिन बिग बॉस ने बाजी पलट दी।

स्टेन ने जीती ट्रॉफी

अगर पूरी बिग बॉस जर्नी की बात की जाए तो एमसी स्टेन का इंवॉल्वमेंट प्रियंका और शिव से काफी कम रहा है। हालांकि, स्टेन को हमेशा रियल कहा गया. लड़ाई से लेकर दोस्ती करने तक, हर कोई स्टेन की रिएलिटी की तारीफ करता दिखा. शो में सेलिब्रिटीज आकर उनकी तारीफ करते, तो वहीं बाहर उन्हें उनके फैंस विनर के रूप में देखने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे थे। आखिरकार भारी वोट के साथ स्टेन ने ट्रॉफी जीती।

ट्रोल हो रहे एमसी स्टेन

शो का विनर बनने के बाद जहां कुछ लोगों इस बात का जश्न मना रहे है। तो वहीं कुछ लोग विजेता को ट्रोल करते हुए दिख रहे है। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि एमसी इस ट्रोफी के काबिल नहीं थे। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैंने एमसी स्टेन को विनर बनता देख एक चीज सीखी। कोई टास्क मत करों, अगर शो महिलाओ की रिस्पेट नहीं करते, आलसी रहते हो, आप विनर बन सकते हो! क्या ये जोक है? अर्चना-प्रियंका ने अकेले सारे टास्क किए और वे नहीं जीते। मेकर्स पर शर्म आती है।”इसीतरहहरकोईमेकर्सपरनिशानासाधरहाहैऔरस्टेनकेविनरबननेपरआपत्तिजतारहाहै।

Leave a comment