एक बार फिर चमकी MC Stan की किस्मत, अब बॉलीवुड में भी दिखेगा रैपर का जलवा

एक बार फिर चमकी MC Stan की किस्मत, अब बॉलीवुड में भी दिखेगा रैपर का जलवा

MC Stan Bollywood Debut: रैपर एमसी स्टेन जब से बिग बॉस 16 के विनर बने है, हर तरफ उनकी चर्चा चल रही है। जहां हाल ही में रैपर ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली जैसे दिग्गज का पोस्ट पर लाइक रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरूख खान का इंस्टा पर लाईव रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब रैपर के जिंदगी में एक और बड़ा मुकाम हासील करने वाले है। 

बॉलीवुड में स्टेन चलाएंगे अपना सिक्का

बता दे कि एमसी स्टेन जल्द ही बी-टाउन में एंट्री करने वाले है। वह बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज देंगे। अपने टैलेंट के बलबूते तगड़ी ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने वाले एमसी स्टेन को लेकर ये खबरें उस वक्त से वायरल हो रही हैं, जब स्टेन ने म्यूजिक कंपोजर साजिद अली (Sajid Ali) से मुलाकात की। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेन को साजिद-वाजिद की म्यूजिक कंपनी से एक बड़ा ऑफर मिला है। खैर, अभी तक इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी।

हॉलीवुड मे भी दिखेगा स्टेन का जलवा

एमसी स्टेन का ‘बिग बॉस 16’ का विनर बनना शॉकिंग रहा, लेकिन उनके फैंस इससे काफी खुश हुए। स्टेन ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्हें सिर्फ बॉलीवुड से ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड से भी ऑफर आ रहे है।जानकारी के मुताबिक, स्टेन अमेरिकी म्यूजिक प्रोड्यूसर KSHMR के साथ कुछ म्यूजिक वीडियोज करने वाले है। उन्होंने इस गाने की झलक ‘बिग बॉस 16’ के मंच पर भी शेयर की थी। 

Leave a comment