साजिद ने अंकित को बताया फ्लॉप! सलमान खान के नए टास्क से घर में मचा घमासान

साजिद ने अंकित को बताया फ्लॉप! सलमान खान के नए टास्क से घर में मचा घमासान

नई दिल्ली: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के सीजन की शुरूआत हो चुकी हा और बीती रात इस सीजन का पहला वीकएंड का वार टेलीकास्ट किया गया था। जहा एक तरफ इस वार में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाया है। वहीं दूसरी ओर वीकएंड का वार का दूसरा एपिसोड टर्न और ट्विस्ट से भरा हुआ है। आज के एपिसोड में सलमान सभी कंटेस्टेंट्स का असली चेहरा सबके सामने लेकर आने वाले हैं, जिसके बारे में शो के नए प्रोमो में बताया गया है।

बता दे कि, बिग बॉस के मेकर्स के द्वारा सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान सबके बीच एक टास्क करवाते हुए नजर आ रहे है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान हिट और फ्लॉप के बारे में सभी को बताते है। इस टास्क में दो कंटस्टेंट हिट और फ्लॉप के एरिया में खड़े होते है और बाकी सब आ कर अपनी राय रखते है। आगे इसमें निमरत प्रियंका के चेहरे पर फॉग लगाते हुए उन्हें फ्लॉप कहती है। साथ ही वह यह भी बताती है कि प्रियंका उन्हें समझ नहीं आती है।

इसी तरह सुंबुल तौकीर और साजिद खान ने अंकित को फ्लॉप बताते हुए उनके चेहरे पर फॉग लगा दिया। इसके अलावा ब्यूटी क्वीन मान्या भी सबके निशाने पर रहती हैं। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। बीबी हाउस के फैंस का मानना है कि इस टास्क के बाद घर में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी साफ दिखाई देगी। गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस के एविक्शन की तलवार चार कंटेस्टेंट पर लटकी हुई है, जिसमें साजिद खान,गौतम विग, शिव ठाकुर, एमसी स्टेन का नाम शामिल है। इस हफ्ते इन चारों में से कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकता है। अब देखना होगा कि सीजन के पहले हफ्ते ही कौन शो से बाहर होगा।

Leave a comment