जल्द पिता बनने वाले है वरुण धवन? बिग बॉस के घर में सलमान खान ने किया ये खुलासा

जल्द पिता बनने वाले है वरुण धवन? बिग बॉस के घर में सलमान खान ने किया ये खुलासा

नई दिल्ली: वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया को लेकर फिलहाल काफी चर्चा में है। वह कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म का खब प्रमोशन कर रहे है। वरूण कभी प्रमोशन के लिए जयपुर के कॉलेज में पहुंच जाते है तो वही5 हाल ही में अभिनेता बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वरूण और कृति ने यहां सलमान खान के साथ  मिलकर खूब धमाल किया। इस मंच पर उन्होंने गेम भी खेले वहीं सलमान खान ने अभिनेता की जिंदगी को लेकर खुलासा भी कर दिया है।

बता दें कि, टीवी चैनल कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान कृति और वरुण से कहते हैं उनकी फिल्मों और गानों से रिलेटेड कुछ हिन्ट दिए जाएंगे उनको पहचानकर दोनों को फिल्मों और गानों के नाम बताने होंगे। इस गेम के अंत में सलमान खान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते हैं। जिसे लेने के बार वरुण धवन कहते मैं इसका क्या करूंगा।

वरूण आगे सलमान खान से कहते है कि अभी तो मेरा कोई बच्चा भी नहीं है, मैं इस खिलौने का क्या करूंगा। इपर सलमान खान कहते है कि अभी ये आ गया है अब बच्चा भी आ जाएगा। इसके बाद वरूण धवन शरमा जाते है। सलमान खान के हिंट से ऐसा लग रहा है कि वरूण और नताशा जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले है।

Leave a comment