बिग बॉस में आते ही टीवी की 'इच्छा' ने बटोरी सुर्खियां, इस कंटेस्टेंट को किया प्रपोज

बिग बॉस में आते ही टीवी की 'इच्छा' ने बटोरी सुर्खियां, इस कंटेस्टेंट को किया प्रपोज

नई दिल्ली: सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है। इस शो में टीवी जगत के कई सितारों ने हिस्सा लिया है। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी है जो आते ही सुर्खियों में छा गए है। उन्हीं में से एक है टीवी के चर्चित सीरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता। इन्होंने एंट्री के साथ ही लाइमलाइट में आ गई है।

बता दें कि कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। जिसमें टीना दत्ता अब्दु रोजिक को शादी और डेट करने के लिए ऑफर कर रही है। वीडियो में टीना दत्ता को गौतम सिंह और अब्दु रोजिक के साथ बैठा देखा सकता है। वीडियो में अभिनेत्री अब्दु रोजिक से कहती हैं, क्या मैं तुमसे शादी कर सकती हूं ? क्या मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं ? क्या मैं तुम्हें डेट कर सकती हूं?

वहीं टीना दत्ता की यह बात सुनकर अब्दु रोजिक काफी हैरान हो जाते है। फिर टीना दत्ता उन्हें कहती है तुम बहुत क्यूट हो, इस पर अब्दु रोजिक भी करते है, आप भी बहुत क्यूट है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस16 से जुड़ा टीना दत्ता और अब्दु रोजिक का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शो के दर्शक वीडियो प्रोमो को खूब पसंद भी कर रहे है।

इसके अलावा टीना दत्ता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बंगाली फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। इसके अलावा बंगाली टीवी शोज पर भी टीना ने काम किया। हालांकि टीना को पॉपुलैरिटी मिली शो उतरन से। इस शो में उनका किरदार इच्छा का था जिसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह कोई आने को है, फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7, कर्मफल दाता शनि और डायन जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

Leave a comment