गौतम विग के एक फैसले ने बिग बॉस के घर में मचा हड़कंप, इस तरह घरवालों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

गौतम विग के एक फैसले ने बिग बॉस के घर में मचा हड़कंप, इस तरह घरवालों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन हर रोज नई ट्वीस्ट एंड ट्रांस देखने को मिल रहे है। शो के हर नए एपिसोड में फैंस को कुछ ना कुछ नया और मजेदार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को प्रसारित हुए वीकएंड एपिसोड में दर्शकों को एक बार फिर घर मे कई सारे हंगामें और विवाद देखने को मिले। इतना ही नहीं गौतम विग के एक फैसले की वजह से सभी घरवाले ना सिर्फ उनके खिलाफ हो गए, बल्कि गौतम को जमकर खरी-खोटी भी सुनाते नजर आए।

दरअसल, शो का लेटेस्ट एपिसोड हेलोवीन थीम पर बेस्ड नजर आया, जिसके तहत घर के सभी सदस्य हेलोवीन गेटअप में दिखाई दिए। इस दौरान घरवालों से रूबरू हुए सलमान खान ने सभी घर वालों को अलग-अलग टास्क करने को दिए। इसके दौरान सलमान ने सबसे पहले निमृत से कहा कि वह शिव के कमरे में मौजूद खाली बेड को ले सकती हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें अपने साथ कमरे में मौजूद सारा राशन भी लेकर शिव के कमरे में आना पड़ेगा। इस पर निमृत नए बिस्तर के लिए राशन की कुर्बानी देने से मना कर देती हैं।

इसके बाद सलमान गौतम विग को भी ऐसा ही एक ऑफर देते हैं। हालांकि अभिनेता गौतम को बिस्तर की जगह कैप्टेंसी चुनने के लिए कहते हैं। दरअसल, सलमान खान गौतम से कहते हैं कि उन्हें अगले हफ्ते घर का कप्तान बना दिया जाएगा, लेकिन इसके बदले उन्हें सभी घरवालों का पूरा राशन दांव पर लगाना होगा। सलमान की बात सुन शुरुआत में तो गौतम इससे साफ इनकार कर देते हैं। लेकिन बाद में सोच विचार करने के बाद वह कैप्टेंसी के बदले राशन का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं। गौतम के इस फैसले से सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं और एक के बाद एक सभी उनपर गुस्सा करते नजर आए। एक तरफ जहां अर्चना कहती है कि गौतम उनकी नजर में गिर गए हैं तो वहीं अब्दु भी नाराज होकर कहते हैं कि हमें ऐसा कप्तान नहीं चाहिए जो सभी का खाना छीन ले।

Leave a comment