
नई दिल्ली: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है,जिसमें कई रिश्ते बनते है तो वहीं प्रतिस्पर्धा में जबरदस्त बहस भी देखने को मिलती है। इस समय बिग बॉस 16 में भी खूब हंगान देखने को मिल रहा है। हर गुजरते दिन के साथ घरवालों के बीच नोकझोंक बढ़ती जा रही है। घर के कई सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकना शुरू हो गई है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं अब आने वाले एपिसोड में शालीन और सुंबुल की दोस्ती में दरार देखने को मिलने वाला है।
बता दें कि बिग बॉस के तरफ से एक प्रोमो साझा किया गया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि सुंबुल तौकीर,शालीन के उनके लिए स्टैंड न लेने से काफी खफा है औऱ वह कहती है कि तुमने एक बार भी नहीं कहा कि मुझे सेफ करना चाहिए,इस पर शालीन कहते है कि तुम्हें पता है न मैं तुम्हारे ले खड़ा रहूंगा। इसके बावजूद सुंबुल समझने के लिए तैयार नहीं होती है। इस पर शालीन को गुस्सा आ जाता है औऱ वो कहते है अबे ऐड़ी तेरे को समझ मे नहीं आ रहा..मुझे आपकी जरूरत नहीं।
इसके अलावा आपके जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस के घर से पहला एलिमिनेशन श्रीजिता डे का हो चुका है औऱ अब शो आगे बढ़ने के साथ ही अन्य सदस्यों को भी नॉमिनेट किया गया था,जिसमें शालिन,सुंबुल और मान्या को नॉमिनेट किया गया था। इस नॉमिनेशन के बाद मान्या को एलिमिनेट किया गया था। इसके अलावा घर में शालीन और गौतम के दोस्ती में भी दरार देखने के लिए मिल रही है।
Leave a comment