सुंबुल तौकीर संग नाम जोड़ने पर बौखलाए शालीन भनोट, इमोशनल हुई सुंबुल!

सुंबुल तौकीर संग नाम जोड़ने पर बौखलाए शालीन भनोट, इमोशनल हुई सुंबुल!

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का बहुचर्चीत शो बिग बॉस में लगातार नए-नए चुनोतीयां देखने को मिल रहे है। इस बीच एक्टर शालीन भनोट काफी चर्चा में आ रहे है क्योंकि वो शो में बतौर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के रूप में है। इसके अलावा वो पने माइंड गेम के चलते सुर्खियों में छाए हुए है। वहीं इस के साथ इस बीच सुंबुल तौकीर खान  और शालीन भनोट  बिग बॉस के घर में एक-दूसरे संग नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं।

बता दें कि शो में दोनों एक क्लोज बॉन्ड शेयर करते हुए नजर  रहे है। अब ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे है  उनके बीच कुछ चल रहा है। शो में मान्या सिंह ने उनके रिश्ते पर कमेंट किया था। फिर टीना दत्ता ने भी दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े किए थे और खुलकर शालीन से पूछा भी था, जिसे उन्होंने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि,सुंबुल अभी बच्ची है। इसके बाद से ही शालीन सुंबुल से दूर-दूर नजर आए।  

इमोशनल हुईं सुंबुल

लिविंग रूम में शालीन और शिव ठाकरे के बीच बातचीत चल रही होती है। जब इसमें सुंबुल कूदने की कोशिश करती हैं तो शिव उन्हें चुप करा देते हैं और इस मामले से दूर रहने के लिए कहते हैं। ये सुन सुंबुल अपने रूम में चली जाती हैं और रोने लगती हैं। शालीन उनके पास रूम में जाते हैं और सुंबुल उन्हें बताती हैं कि, वह साइडलाइन महसूस कर रही हैं। वह बोलती हैं कि, कोई उन्हें सीरियसली नहीं ले रहा। इसके बाद शालीन उन्हें हिम्मत देते हैं।

सुंबुल ने शालीन संग बॉन्डिंग पर की बात

सुंबुल तौकीर शालीन की इन बातों से हैरान हो जाती है और बताती है कि वह शो में आई थी तो एक शालीन ही थे,जिनके साथ उन्हें अच्छा लगा था। वह मानती हैं कि, शालीन और उनकी अच्छी जमेगी और यही वजह है कि, वह उनके क्लोज हैं। वह उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. शालीन उनकी बातों से सहमति जताते हैं। सुंबुल ये भी पूछती हैं कि, ये किसने कहा, लेकिन शालीन बात को टाल देते हैं। हालांकि, बाद में वह निमृत, गौतम और सौंदर्या संग बातचीत में टीना के इस स्टेटमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हैं। वह कहते हैं कि, सुंबुल उनसे बहुत छोटी हैं।

Leave a comment