किसी के हिस्से में पिज्जा तो किसी के हिस्से में आई सजा, बिग बॉस के घर में अब तक का अनोखा टास्क

किसी के हिस्से में पिज्जा तो किसी के हिस्से में आई सजा, बिग बॉस के घर में अब तक का अनोखा टास्क

नई दिल्ली: टेलीविजन का बेहद विवादित शो बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को शुरूआत से ही हंगामें और बवाल देखने को मिल रहे है। बीते दिनों जहां घरवालों से राशन छिनने के बाद सभी सदस्य गौतम पर भड़कते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर अब बिग बॉस ने घरवालों को मजेदार टास्क के साथ राशन कमाने का मौका दिया है।

दरअसल, हाल ही में प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक दिन का राशन उपलब्ध करवाया था। लेकिन गौतम विग के फैसले से नाराज घर के कई सदस्य उनका विरोध करते नजर आए। साजिद खान, शिव ठाकुर, एमसी स्टैन, गोरी नागोरी और अब्दु रोजिक गौतम की कैप्टेंसी का विरोध करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान घर के बाकी सदस्यों ने इन लोगों को खाना खिलाने की कोशिश की, लेकिन यब लोग अपने फैसले पर अड़े रहे। इसके अलावा इस दौरान साजिद खान यह तक कहते नजर आए कि गौतम ने उनका खाना छीन कर कैप्टेंसी हासिल की है,इसलिए उनकी अब वह कैप्टेंसी छीन कर खाना खाएंगे। साजिद समेत अन्य घरवालों की भूख हड़ताल को देखते हुए बिग बॉस ने भी सभी के साथ एक टास्क खेला।

वहीं इस तहत बिग बॉस ने भूख हड़ताल कर रहे घरवालों को एक-एक कन्फेशन रूम में बुलाकर पेटभर पिज्ज खिलाया और साथ ही उन्हें टास्क दिया कि उन्हें पिज्जा वाली बात को गुप्त रखते हुए परात में रखे चावल और दाल को अलग करना है। इसके साथ टास्क के तहत बिग बॉस चाहते थे कि गौतम अपनी गलती का एहसास करे।

Leave a comment