खाने को लेकर बिग बॉस के घर में हुआ महा-संग्राम, प्रियंका पर फूटा शालिन का गुस्सा

खाने को लेकर बिग बॉस के घर में हुआ महा-संग्राम, प्रियंका पर फूटा शालिन का गुस्सा

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते घर के नए कैप्टन गौतम विज बन चुके है,जिन्हें खुद सलमान खानन ने यह गद्दी दी है। बीते एपिसोड में देखा गया कि कैसे सलमान खान ने गौतम के सामने राशन के बदले कैप्टेंसी ऑफर की थी और गौतम ने यह बात मान भी ली थी,जिसके बाद घर में खाने के लिए खूब बवाल हुआ। हालांकि घरवालों को खाना मिल गया है, जिसके बाद भी अब घर में कुछ कंटेस्टेंट्स खाने के लिए लड़ते हुए नजर आए। इसकी एक झलक 'बिग बॉस' के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाई है।

बता दें कि मेकर्स के दवारा रविवार को एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है,जिसमें निमृत कौर,शालिन भनोट,प्रियंका चहर और गौतम विज खाने के लिए बहस करते दिख रहे है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम प्रियंका से खाने को बांटने पर बात कर रहे हैं और लगता है उनकी यही बात शालिन को पसंद नहीं आई है, जिस वजह से शालिन और प्रियंका के बीच भयंक लड़ाई होती है। गौतम प्रियंका से कहते हैं कि शालिन को 20 अंडे।

वहीं इसके बाद सीधा प्रियंका और शालिन की बहस दिखाई गई है। प्रियंका शालिन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, 'आप सारा खाना इन्हें ही दे दीजिए। क्योंकि इनका प्रोटीन ज्यादा जरूरी है।' इसके बाद शालिन का गुस्सा भी फट पड़ता है। शालिन चिल्ला चिल्लाकर प्रियंका से कहते हैं कि आपको अगर मुझसे बात करनी है तो थोड़ा तमीज में रहकर करें। हालांकि, इस दौरान वह प्रियंका की तरफ उंगली से प्वाइंट भी करते हैं। इसके बाद खाने को लेकर निमृत और गौतम भी लड़ पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और 'बिग बॉस' के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आज घर में खूब बवाल देखने को मिलेगा।

Leave a comment