BB 16: निमृत का पिता पर फूटा गुस्सा, नेशनल टीवी पर ये क्या कह गई एक्ट्रेस

BB 16: निमृत का पिता पर फूटा गुस्सा, नेशनल टीवी पर ये क्या कह गई एक्ट्रेस

नई दिल्ली: बिग बॉस में मनोरंजन का तड़का जारी है। जब से घर में घर वालों की एंट्री हुई है तभी से शो में चार चांद लग गए है। रोजाना की लड़ाई देखकर फैंस बोर हो गए थे जिसके बाद बिग बॉस ने फैमली वीकेंड लाने का फैसला किया जिससे घर में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। करीबन तीन महीन के बाद अपने घर वालों से मिलकर कुछ सदस्यों की खुशी झलक रही है तो किसी का गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है।

दरअसल फैलिमी वीकेंड में सबसे पहले साजिद खान की बहन फराह खान को घर में एंट्री मिली थी उसके बाद शिव की मां और प्रिंयका के भाई घर में देखी और अब निमृत के पिता की घर में एंट्री हो गई है। शुरआत में दोनों की अच्छी बातचीन हुई, लेकिन आने वाले नए एपिसोड में निमृत और उसके पिता की थोड़ी नाराजगी देखने को मिली है। बता दें कि आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि गुरदीप सिंह अपनी बेटी निमृत को मंडली से दूर होकर खेलने की बात कह रहे हैं। जिसपर निमृत थोड़ी नाराज हो गई और पिता के पास से उठकर जाने लगी।

प्रोमो में देखा जा रहा है कि निमृत और उसके पिता बैठकर बातचीत कर रहे है और निमृत के पापा एक्ट्रेस को मंडली से दूर होकर खेलने की बात कहते है। गुरदीप सिंह बोलते हैं कि साजिद ने स्टेन को क्यों कहा कि वह एक समय आने पर धोखा देगी। तुम्हें मंडली के बाहर भी देखना चाहिए। इस पर निमृत कौर भड़क जाती हैं। पापा की बातों को सुनकर निमृत कौर को अच्छा नहीं लगता है और वह वहां से उठकर जाने लगती हैं। इसके बाद निमृत का गुस्सा फूट पड़ता है और वह नेशनल टीवी पर ही अपने पापा से लड़ बैठती हैं। निमृत कहती हैं कि दुनिया के माता-पिता अपने बच्चों को कहते हैं वाओ, लेकिन आप हमेशा मुझे नीचा दिखाते हैं। फिर वीडियो में निमृत, सौंदर्य और निमृत के पिता बैठे दिखाई देते है। साथ ही निमृत के आंखों में आंसू भी देखे जा सकते है।

Leave a comment