
नई दिल्ली: बिग बॉस के प्रिमियर पर सलमान खान को डांस सिखाने वाली हरियाणवी डांसर गौरी नागोरी काफी पॉपुलर है। घर में उनका एक दिन बीत चुका है। गौरी ने अपने हिट सॉन्ग ले फोटो ले की रिलीज के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की है। प्रीमियर एपिसोड में सलमान ने उन्हें हरियाणा की शकीरा के रूप में प्रेजेंट किया, जिसके बाद गोरी ने सुपरस्टार को डांस स्टेप्स भी सिखाए। वहीं उन्होंने शहनाज गिल और राखी सावंत को लेकर भी अपनी राय रखी है।
बता दें कि जब गौरी से पूछा गया कि क्या आपने बिग बॉस के पिछले सीजन को देखा है? इस सवाल का जवाब देते हुए गौरी ने कहा कि मैं कई लोगों का नाम लूंगी। मैंने कई सीजन देखे है और पिछले सीजन में मुझे राखी सावंत बहुत पसंद आई थी। इससे पहले मैं शहनाज गिल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को पसंद प्यार करती थी। हिना खान और मनवीर गुर्जर भी मेरे फेवरिट थे।
गौरी ने बताया अपना गेम प्लान
गौरी नागोरी ने अपने गेम प्लान को लेकर भी बात की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने अभी इसके बारे में नहीं सोचा है। मैं अभी सिर्फ घर में एंट्री और एन्जॉय करना चाहती हूं। एक बार जब मैं घर में एंट्री करूंगी, तो मैं देखूंगी कि दूसरे कैसे गेम खेल रहे है और उसी के मुताबिक मैं अपनी रणनीति बनाऊंगी। मैंने अभी कुछ और नहीं सोचा है. मैं बस सभी से दोस्ती करना चाहती हूं और सभी का मनोरंजन करना चाहती हूं।”
Leave a comment