
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस में हंसी-मजाक, लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला जारी है। ये तो सभी को पता है कि फिलहाल शो की होस्टिंग करण जौहर कर रहे है क्योंकि सलमान खान डेंगू बीमारी से ग्रस्त हो गए है। जिसके बाद शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी करण जौहर को दी गई है। इसके अलावा दिवाली सेलिब्रेशन के बाद बिग बॉस 16 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर घमासान चल रहा है।
बता दें कि हाल ही में शो का एक नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है,जिसमें निम्रत कौर और टीना दत्ता के हाथ में शालिन भनोट और गौतम को नॉमिनेट करने की आजादी दी गई है। देखने वाली बात ये है की अब दोनों लड़कीयां किसे नॉमिनेट करती है। वहीं नॉमिनेशन के दौरान शालीन गौतम से कहते हैं कि वो शो में सौंदर्या शर्मा के साथ रिलेशनशिप का ड्रामा कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आते है जिससे साफ नजर आता है कि दोनों की दोस्ती मे अब दरार आ चुकी है। जहां एक तरफ गौतम और शालीन को नॉमिनेट करने में निम्रत और टीना भी एक सहमति नहीं बना पाती है। वहीं दूसरी ओऱ टीना शालीन के सपोर्ट में खड़ी नज़र आती हैं वहीं निम्रत गौतम को सपोर्ट करती हैं।
इसके साथ ही प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि निम्रत गौतम को अच्छा दोस्त मानती है। दोनों गौतम औऱ शालीन में से किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बना पाती है। अब देखना ये है कि ये किसे एलिमिनेट करने के ले नॉमिनेट करती है। पिछले हफ्ते की बात करें तो हाउसमेंट्स के नॉमिनेशन और सबसे कम मिले वोट्स के आधार पर मान्या सिंह को एलिमिनेट किया गया था।
Leave a comment