
नई दिल्ली: नन्ही सी जान...एंटरटेनमेंट की दूकान, इस मामले में सबसे पहला नाम बिग बॉस के घर में मौजूद अब्दू रोजिक का आता है। जहां एक तरफ घर का ये सदस्य लोगों के दिलों पर छा गया है। वहीं दूसरी ओर इसने न केवल हिंदूस्तान के लोगों के दिलों में बल्कि पूरी दूनिया में एक अलग पहचान बना ली है।
छोटे भाईजान अब्दू रोजिक है कमाल
ना लड़ाई और ना ही झगड़ा... ड्रामेबाजी किए बिना ही अब्दू शो में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहा है। इसके अलावा अब्दू बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट है, जो किसी भी तरह का कंट्रोवर्शियल कंटेंट क्रिएट नहीं करते है। इसके साथ वो इस शो के काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके है। अब्दू के जो दिल मे होता है, वहीं उनके चेहरे पर दिखा देता है। सही मायनों में अब्दू ही शो में सबसे ज्यादा रियल है। अब्दू गेम में आगे बढ़ने के कुछ भी फेक नहीं करते है। वो हमेशा अपने दिल की सुन ते है और जो दिल कहता है वहीं कहते है। हालांकि, साजिद खान कई बार अब्दू को अपनी बातों में ले लेते है, लेकिन अब्दू इसपर अपनी नाराजगी जाहिर करने से भी पीछे नहीं हटते है। अगर अब्दू को गुस्सा आता है तो वो अपने दोस्तों से भी भिड़ जाते है। खुश होते है तो पूरे घर में हंसते-खेलते है। सभी के साथ मस्ती करते है। बस अब्दू की इसी अदा पर तो फैंस अपना दिल हार रहे है।
अब्दू का करियर
वहीं अब्दू रोजिक के करियर की बात करें तो अब्दू ने महज 6 साल की उम्र से अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। हैरान का बात रह है कि उन्हें सिंगिंग की किसी से भी ट्रेनिंग नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और तजाकिस्तान के कई गाने गाए जो कि हिट रहे।
Leave a comment