
नई दिल्ली : बिगबॉस-13 इस बार का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीज़न बना. बिगबॉस-13 पहले 12 सीजन के मुकाबले काफी दिलचस्प भी रहा रहा, साथ ही कंटेस्टेंट के बीच तकरार और प्यार दोनो का ही मंजर देखने को मिला. वही बिगबॉस-1 को को खत्म हुए 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है, इसी बीच यह चर्चाएं होनी भी लाज़मी है कि कर्स अब किन-किन लोगों को इस शो के नए सीजन का न्यौता भेजेंगे.
आपकों बता दें कि, बिगबॉस-13 को खत्म हुए 2 महीने से ज्यादा हो गया है जिसके बाद अब दर्शकों के मन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि बिगबॉस-14 के लिए मेकर्स अब किस-किस को न्यौता भेजेंगे. वहीं कई टीवी और रिएलिटी शो स्टार्स बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने की इच्छा जता चुके हैं और इनमें हो सकता है कि कुछ लोग आपको बिग बॉस 14 के घर में हंगामा मचाते हुए दिख भी जाएं.
साथ ही बिगबॉस एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह चाहते है करण कुंद्रा बिग बॉस 14 में हिस्सा लें क्योंकि उन्हें लगता है कि करण कुंद्रा इस शो में आए बाकी कंटेस्टेंट्स की अच्छे से वाट लगा सकते हैं. वहीं नागिन-4 की फेम एकट्रेस स्मीन भसीन ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उन्हें बिग बॉस 14 का ऑफर आता है तो वह जरुर इस शो का हिस्सा बनेंगी. एक्ट्रेस अलीशा पंवार ने भी इच्छा जताई है कि वह बिग बॉस 14 जैसे बड़े शो में हिस्सा लेना चाहती हैं. इस बार बहुत सी टीवी एक्ट्रेस बिगबॉस-14 का हिस्सा बनना चाहती है. माना जा रहा है कि, इस बार का सीज़न बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. और यह भी माना जा रहा है कि हर एक ज़बरदस्त तकरार देखने को मिलेगी.से
Leave a comment