
नई दिल्ली : बिगबॉस-13 में फेम पाने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल को कौन नही जानता साथ ही उन्होने 'मुझसे शादी करोगे'शो में भी काफी धमाल मचाया. वहीं इसके बाद शहनाज़ को एक और रिएलिटी शो में काम करने का मौका मिल गया है. कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के खुलते ही शहनाज गिल कलर्स टीवी के रिएलिटी शो 'डांस दिवाने' में नजर आने वाली हैं.
आपकों बता दें कि, बिगबॉस-13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल अब लाखों दिलों की जान बन चुकी है. पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज़ गिल अर्जुन बिजलानी के साथ एक शो को होस्ट करने वाली हैं जिसका नाम है ‘डांस दीवाने’. वहीं कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि, इस शो के सिलसिले में शहनाज गिल ने डांस दिवाने के मेकर्स के साथ मीटिंग की है. कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते शहनाज गिल अपने घर भी वापस नहीं जा पाई है. वह अब भी अपने भाई के साथ मुंबई के एक होटल में फंसी हुई हैं.
साथ ही में शहनाज़ ने अपने अगले रिएलिटी शो के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी हैं. शहनाज के फैन उनकी टीवी पर वापसी का इंतज़ार कर रहे थें वही डांस दिवाने में शहनाज गिल को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. बिगबॉस-13 के जाने माने एक्टर पारस छाबड़ा और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल का शो ‘मुझसे शादी करोगे’ ज्यादा हिट नही हो पाया जिसके कारण उसे जल्द ही बंद करना पडा. शो के बाद शहनाज का एक म्यूजिक एलबम 'भुला दूंगा'भी रिलीज हुआ जिसमें शहनाज़ सिध्दार्थ शुक्ला के साथ रोमांस करती नजर आई.
Leave a comment