IND vs AFG: हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट, इस सीरीज से जल्द ही मैदान पर करेंगे वापसी

IND vs AFG: हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट, इस सीरीज से जल्द ही मैदान पर करेंगे वापसी

IND vs AFG: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। दरअसल हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। लेकिन अब पांड्या के फैंस के लिए गुड न्यूज है।

बता दें कि बहुत ही जल्द मैदान में खेलते हुए नजर आंएगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी में शुरु होने वाली T20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं, साथ ही IPL 2024 में भीखेलते नजर आएंगे।

क्या अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या टीम अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले न्यूज आई थी कि हार्दिक पांड्या चोट के चलते पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। इसके साथ ही IPL 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। लेकिन अपडेट के अनुसार, वो जल्द टीम में वापसी कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या कैसे हुए थे चोटिल?

IPL की बात करें तो MI ने पांड्या को ट्रेड किया है, टीम ने उन्हें कप्तान भी बनाया है। हार्दिक पांड्या इससे पहले GT के लिए खेल रहे थे। उन्होंने GT2022 में विजेता भी बनाया है। लेकिन MI की टीम में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या की वापसी होते ही हिट मैन रोहित शर्मा से कप्तानी से हाट दिया गया है।

आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे। यह मुकाबला पुणे के मैदान में खेला गया था। उनकी चोट काफी गंभीर थी। इसकी वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। जानकारी के लिए बता दें, इंडिया और अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।

Leave a comment