
नई दिल्ली: पाकिस्तान में मचे सियासी भुचाल के बीच इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया है। उन्होंने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की। साथ ही इमरान का भारत प्रेम भी लोगों को दिखाई दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के पीएम इमरान ने अमेरिका की जमकर आलोचना की।
पाकिस्तान के पीएम इमरान ने कहा कि मैं चाहता था कि सुप्रीम कोर्ट कम से कम इसे देखता कि बाहर से एक मुल्क पूरी साजिश करके एक सरकार को गिराता है। ये इतना गंभीर आरोप था कि मैं चाहता था कि इसकी जांच हो। मुझे थोड़ी से मायूसी हुई क्योंकि ये इतना बड़ा मुद्दा है और इसमें सुप्रीम कोर्ट में कोई बात नहीं हुई।
इमरान खान ने कहा कि दूसरा मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। राजनेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं, उन्हें होटल में भेड़-बकरियों की तरह बंद किया जा रहा है और उनकी कीमतें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति बहुत आजाद है। किसी भी देश की हिम्मत नहीं है कि वो भारत को आदेश दे सके। भारत की सरकार बहुत खुद्दार है। मैं भी पाकिस्तान की विदेश नीति को आजाद करना चाहता हूं और जब तक सरकार में हूं कोशिश करता रहूंगा कि हमारी विदेश नीति हमेशा आजाद रहे।
पाक पीएम ने आरएसएस का जिक्र करते हुए कहा कि कहा कि मेरे हिन्दुस्तान की सरकार के साथ रिश्ते सिर्फ आरएसएस की वजह से बिगड़े, नहीं तो हमारे अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।
Leave a comment