Terrorist attack : ऑस्ट्रिया की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला

Terrorist attack : ऑस्ट्रिया की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला

वियना: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के कैफे और रेस्तारां में एक आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. और 15 लोगों घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि मरने वाले में एक आतंकी भी शामिल था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक आंतकी की मार गिराया.  

इस हमले के बाद ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा कि वियना में एक आतंकी हमले का शिकार हुआ  हैं. जो अभी भी जारी है. कुर्ज ने कहा सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को ढेर कर दिया गया, लेकिन अभी कुछ हमलावर सक्रिय हैं. हमलावरों के पास आधुनिक हथियारों हैं. इससे पता चलता है कि वे कितनी तैयारी से आए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंड़ल पर ट्वीट करके कहा कि वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरे संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.

पुलिस के मुताबिक ऐसा हमला पहली बार हुआ है. आतंकी ने वियना में छह जगह पर गोलीबारी हुई है. हमें एक वीडियों मिला है जिसमें आंतकी हाथियारों के साथ सड़कों से गुजर रहे है और लोगों पर सरेआम गोलीबारी कर रहे है.

Leave a comment