WC 2011 Final Match: विश्व कप 2011 फाइनल मैच पर बड़ी ख़बर, श्रीलंका ने बंद की जांच, नहीं मिला कोई सबूत

WC 2011 Final Match: विश्व कप 2011 फाइनल मैच पर बड़ी ख़बर, श्रीलंका ने बंद की जांच, नहीं मिला कोई सबूत

नई दिल्ली: World Cup 2011 के फाइनल मैच पर बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार को श्रीलंका पुलिस ने इस फाइनल मैच की जांच बंद कर दी है. श्रीलंका पुलिस की ओर से आरोप गाया गया था कि यह मैच फिक्स है. पुलिस ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बयान दर्ज करने के बाद यह जांच बंद की है. पुलिस को जांच के दौरान किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिला है. श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमगे ने आरोप लगाया था कि फाइनल मैच फिक्स था, जिससे पुलिस के विशेष जांच विभाग ने जांच शुरू की थी.

पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं, जिन्होंने हमें निर्देश दिया था. हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है.भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया विश्व कप का फाइनल मैच फिक्स नहीं था. हमें किसी भी प्रकार को कोई सबूत नहीं मिला है. जांच इकाई ने उस समय के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डि सिल्वा के अलावा फाइनल में टीम के कप्तान संगकारा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने से पूछताछ की. इन सभी के बयान को दर्ज किया गया. जिसके बाद जांच की फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई.  

 

Leave a comment