
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुरे हिन्दुस्तान को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिससे लोग घर बाहर न निकले और स्थिति में सुधार आ सके. वहीं ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सूनी पड़ गई है और बॉलीवुड स्टारस किसी न किसी तरीके से घर में ही व्यस्त होकर अपना समय निकाल रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी घर के काम-काज में अपना समय व्यतीत कर रही हैं. वह घर में ही अपनी मां से हाईड्रोपॉनिक्स फार्मिंग से सब्जी उगानी सीख रही है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर क्वारनटीन में बाकी स्टार्स की तरह ही घर के काम-काज में अपना समय व्यतीत कर रही हैं. वही भूमि को कुदरत से बहुत प्यार है जिसके चलते वह अपने आस-पास के वातावरण का बहुत ख्याल रखती है. भूमि इन दिनों अपनी मां से हाईड्रोपॉनिक्स फार्मिंग के गुण सीख रही हैं. वहीं भूमी ने हाईड्रोपॉनिक्स फॉर्मिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं और मेरी मां हमेशा से चाहते थे कि हमारा खुद का एक गार्डेन हो जहां पर हम लोग खुद की सब्जियां उगा सकें.
उन्होनें आगे कहा कि, वह हमेशा से चाहती थी कि वह पूरी तरह से सस्टिनेबल लाइफ स्टाइल जी सकें. हम अपने घर में ही ऐसा गार्डेन चाहते थे और जिस तरह से इस पर काम चल रहा है हमें बेहद खुशी है. वही भूमी अपनी तरफ से हर वो प्रसाय करती रहती है जिससे पर्यावरण बच सके. साथ ही भूमी ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात करते हुए कहा- क्वारनटीन में रहते हुए मैं इस बात की जानकारी इकट्ठा कर रही हूं कि किस तरह से बिना सॉयल के कैसे खेती की जा सकती है और किन उपायों की मदद से पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है.
उन्होने कहा कि मैं अपनी मां के साथ इस पर पूरी गहनता से रिसर्च कर रही हूं. मैं बहुत खुश भी हूं कि हमारे गार्डन में हफ्ते भर में इतनी सब्जियां तो उग जाती हैं, कि हम दो दिन तक खा सकते हैं. इस लॉकडाउन में मैं प्रकृति के बेहद करीब हूं.
Leave a comment